Union Bank Personal Loan Online Apply: अब लोन प्राप्त करना और भी आसान हो गया है, बोरिंग प्रोसेस को अलविदा कहें और स्वागत करें एक शानदार, त्वरित और बिना झंझट के लोन प्रक्रिया का। यदि आपको भी तत्काल पैसों की आवश्यकता है तो आप चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। आज हम आपके लिए एक ऐसा प्लान लेकर आ चुके हैं जो आपके सपनों को हकीकत में कुछ ही मिनट में बदल सकता है। बहुत ही आसान और मजेदार लोन एप्लीकेशन फॉर्म के साथ आपको तत्काल लोन की मंजूरी मिल जाएगी। अब किसी भी प्रकार के फाइनेंस के ऊबाऊ मसले को भूल जाइए और मात्र 5 मिनट में यूनियन बैंक कैसे 15 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त करें।
यूनियन बैंक के द्वारा अपने सभी ग्राहकों को वित्तीय परिसंपत्तियों के लिए लोन की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके लिए ब्याज दर 11. 35% से प्रारंभ होती है और यूनियन बैंक आफ इंडिया के द्वारा आप अधिकतम 15 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं एवं पेशेवर महिलाओं को अधिकतम 50 लाख रुपए तक का लोन केवल 11.40 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर के साथ ऑफर किया जा रहा है।
Union Bank Personal Loan Online Apply
यूनियन बैंक के द्वारा Salaried Or Self Employee नागरिक को लोन की रीपेमेंट करने के लिए अधिकतम 5 वर्षों का समय दिया जाता है एवं पेशेवर महिला को लोन को चुकाने के लिए अधिकतम 7 वर्ष की अवधि मिलने वाली है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Union Bank Personal Loan Online Apply से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी बताने वाले हैं जिसके माध्यम से आप आसानी से बैंक से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
यूनियन बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है (Interest Rate Of Union Bank)
यूनियन बैंक का के द्वारा अपने सभी ग्राहकों को 15 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन ऑफर किया जा रहा है जिसके लिए ब्याज दर 11.35% से शुरू होती है, वहीं महिला पेशेवरों को 11.40% की ब्याज दर से अधिकतम 50 लाख रुपए तक का लोन सुनिश्चित करवाया जाता है। इसके तरीके । Union Bank Of India Personal Loan की ब्याज दर आवेदन करने वाले व्यक्ति के योग्यता पर भी निर्भर करती है एवं ब्याज दर अधिकतम 15.45% प्रति वर्ष तक लागू की जा सकती है और प्रोसेसिंग फीस लगभग 1% तक की लगने वाली है।
- सैलरी अकाउंट नहीं है: 13.35%
- सैलरी अकाउंट है, सिबिल स्कोर – 700: 13.45%
- सैलरी अकाउंट है, सिबिल स्कोर – 700: 14.35%
- गैर नौकरीपेशा, सिबिल स्कोर – 700: 15.35%
- गैर नौकरीपेशा, सिबिल स्कोर – 700: 15.45%
यूनियन बैंक पर्सनल लोन के प्रकार
यहाँ आपके लोन योजनाओं का टेबल फॉर्मेट में विवरण प्रस्तुत किया गया है:
लोन योजना | अवधि | उद्देश्य | लोन अमाउंट |
---|---|---|---|
यूनियन महिला प्रोफेशनल पर्सनल लोन योजना | 7 साल | आर्थिक जरूरतें | 50 लाख |
गैर-सरकारी नौकरीपेशा | 5 साल | शादी, ट्रैवल, खरीददारी | 15 लाख |
गैर-नौकरीपेशा | 5 साल | आर्थिक जरूरतें | 15 लाख |
यूनियन प्रोफेशनल पर्सनल लोन | 5 साल | पेशेवरों की व्यक्तिगत जरूरतें | 20 लाख |
यूनियन आशियाना पर्सनल लोन | 5 साल | घर लोन उधारकर्ताओं की जरूरतें | 15 लाख |
यूनियन आशियाना ओवरड्राफ्ट | 5 साल | व्यक्तिगत और बिज़नेस जरूरतें | 20 लाख |
Union Bank Personal Loan Eligibility (लोन लेने के लिए योग्यता)
यदि आप यूनियन बैंक से पर्सनल लोन की सुविधा प्राप्त करना चाहते हैं। तो आपको नीचे दिए गए सरसों का पालन करना होगा यूनियन बैंक आफ इंडिया पर्सनल लोन की शर्तें कुछ इस प्रकार होगी।
- नौकरी पेशा, गैर-नौकरी पेशा, और पेशेवर महिलाएं यूनियन बैंक पर्सनल लोन ले सकती हैं।
- उम्र: नौकरी पेशा: 18 साल से रिटायरमेंट तक।- सेल्फ एंप्लॉई: अधिकतम 65 साल।
- मासिक आय: 15,000 से 25,000 रुपए।
- अनुभव: 1-2 साल का अनुभव और सभी दस्तावेज अनिवार्य।
Union Bank of India Personal Loan के लिए ज़रूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी
- पासपोर्ट
- निवास प्रमाण पत्र
- 12 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
- पिछले 2 साल का आइटीआर रिटर्न
- फार्म 16
- इनकम प्रूफ
सम्बंधित खबरे: मात्र ₹600 निवेश करने पर ₹1,11,822 का कंटाप रिटर्न, सिर्फ इतने सालों बाद
Union Bank Personal Loan Online Apply कैसे करें?
- Visit the Union Bank Website – सबसे पहले आपको यूनियन बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
- Select Personal Loan – “Personal Loan” अब यहां से पर्सनल लोन वाले विकल्प का चयन करें।
- Fill Out the Application Form – आवेदन फार्म प्राप्त करें एवं संबंधित जानकारी को भरने के लिए तैयार रहे।
- Upload KYC Documents – आधार कार्ड, पैन कार्ड, आदि डॉक्यूमेंट्स को स्कैन के माध्यम सेअपलोड करें।
- Submit Income Proof – अब इत्यादि जानकारी पूर्ण हो जाने के पश्चात आपको बैंक स्टेटमेंट, सैलरी स्लिप, और आईटीआर रिटर्न को स्कैन के माध्यम से अपलोड कर देना है।
- Review and Submit – आपको अपने आवेदन फार्म की जांच कर लेनी है अच्छी तरीके से।
- Receive Confirmation – आवेदन सबमिट करने के बाद इसके लिए आपको 72 घंटे का इंतजार करना होगा।