Electric Scooter: इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए नई सब्सिडी स्कीम के तहत इलेक्ट्रिक कारों ही नहीं बल्कि अब इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भी सब्सिडी का लाभ मिलने वाला है। यदि आप इस समय अपने लिए एक नया थ्री व्हीलर इलेक्ट्रिक स्कूटर या टू व्हीलर इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आप सभी के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है।
यह मौका सभी के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए सर्वश्रेष्ठ हो सकता है। इस महीने की अंतिम तिथि तक यदि आपको स्कूटर खरीदने हैं तो आपको जबरदस्त का फायदा होने वाला है और बहुत सारे डिस्काउंट ऑफर भी देखने के लिए मिल जाएंगे। इस महीने के पश्चात फास्टर एडॉप्शन एवं मैन्युफैक्चरिंग इलेक्ट्रिक व्हीकल यानी फेम टू सब्सिडी के तहत या समाप्त हो जाएगा और साथ ही सरकार की ओर से इसकी नियत बढ़ने से भी इंकार कर दिया जाएगा।
Electric Scooter सब्सिडी का लाभ
Electric Scooter के लिए हैवी इंडस्ट्रीज की ओर से नई स्कीम हेतु ₹500 करोड़ रुपए का बजट निर्धारण किया गया है और यह सब्सिडी का लाभ आगामी महीने की 1 तारीख से शुरू होगा। इसके अतिरिक्त, यह 4 महीने तक के लिए ही मान्य होने वाला है। इलेक्ट्रिक स्कूटर टू व्हीलर खरीदने पर ₹10,000 तक की सब्सिडी का प्रावधान जारी किया गया है और इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने पर ₹5,000 की सब्सिडी और किलोवाट के अनुसार ₹10,000 तक की सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, इलेक्ट्रिक स्कूटर में थ्री व्हीलर वाले मॉडल पर ऑटो रिक्शा जैसी सम्मिलित वाहनों को खरीदने पर ₹50,000 तक की सब्सिडी का प्रावधान है और यहां पर भी ₹5,000 प्रति किलो के अनुसार की सब्सिडी के नए नियम को लागू किया जा रहा है। सेम टू सब्सिडी के अंतर्गत इलेक्ट्रिक टू व्हीलर पर ₹22,500 की सब्सिडी और इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर पर ₹1.11 लाख रुपए तक की सब्सिडी का फायदा होने वाला है।
क्या इलेक्ट्रिक कारों और ई-बसों पर मिलेगी सब्सिडी?
हाल ही में सरकार की ओर से एक आधिकारिक जानकारी प्राप्त हुई थी जिसके अनुसार बताया जा रहा था कि इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर मिलने वाली सब्सिडी में कमी कर दी गई है। हालांकि, कुछ श्रेणी को बाहर किया गया है और इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदने पर किसी भी प्रकार का EMPS सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा। इसके अतिरिक्त, सब्सिडी स्कीम से पूरी तरीके से बाहर निकाल दिया गया है और इलेक्ट्रिक बसों पर भी सब्सिडी की स्कीम को कट कर दिया गया है।
इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर निर्माता कंपनियों की अधिक बिक्री करने वाली टाटा मोटर्स समिति इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर के द्वारा सेफेम टू सब्सिडी के अंतर्गत 3 साल तक बढ़ाने की गुजारिश की गई थी लेकिन सरकार की ओर से इसे बढ़ाने से पूरी तरीके से इनकार कर दिया था और आगे महीने से प्राप्त होने वाली सब्सिडी के तहत इन गाड़ियों पर सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा।
भारत में बढ़ी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री
आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि सरकारी डाटा के अनुसार FAME I के अंतर्गत लगभग 2,78,000 ईवी की खरीद पर कुल ₹343 करोड़ रुपये की सब्सिडी को खर्च किया गया था। FAME II स्कीम को ₹10,000 करोड़ रुपये के बजट निर्धारण के साथ अंतिम वर्ष 2019 में शुरू की गई थी योजना और आगामी समय में यह समाप्त भी हो सकती है।