HONOR MagicBook X16 Pro 2024: यदि आप अपने लिए एक नया लैपटॉप खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपको अमेजॉन पर HONOR की ओर से आने वाला यह लैपटॉप जिसका नाम HONOR MagicBook X16 Pro 2024 पर 68% तक की छूट देखने के लिए मिल रही है। यह लैपटॉप काफी प्रीमियम डिजाइन स्टाइलिश बॉडी और लाइटवेट होने वाला है। कम बजट में यदि आप एक अच्छे से लैपटॉप की तलाश कर रहे हैं तो आप इसे जरूर खरीद सकते हैं चलिए जानते हैं इसके डिस्काउंट और ऑफर्स की जानकारी।
ऑनर की ओर से आने वाले इस लैपटॉप में आपको कभी जबरदस्त फीचर्स देखने के लिए मिल जाते हैं इसमें 13th Gen Intel Core i5-13420H प्रोसेसर दिया गया है जो कि आपके सारे काम को तेजी से निपटा देता है साथ में 16 इंच का बड़ा और शानदार डिस्प्ले का सपोर्ट मिलता है जिसमें अच्छी वीडियो क्वालिटी और अच्छा बैटरी बैकअप देखने के लिए मिल जाता है चलिए जानते हैं विस्तार से इसके कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले और प्रोसेसर की जानकारी बने रहे अंत तक।
HONOR MagicBook X16 Pro
अगर आप अपने लिए एक हाई परफार्मेंस वाला लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो आप सभी के लिए बहुत ही अच्छी खबर होने वाली है क्योंकि HONOR MagicBook X16 Pro 2024 पर अब मिल रही है 68% तक की छूट। यह लैपटॉप न केवल आपके काम को आसान बनाता है बल्कि कम कीमत में आपके बजट के अनुसार एक अच्छा लैपटॉप हो सकता है।
HONOR MagicBook X16 Pro फीचर्स
HONOR MagicBook X16 Pro 2024 में 13th Gen Intel Core i5-13420H प्रोसेसर देखने के लिए मिल जाता है जो कि आपके सारे काम को फटाफट निपटा देता है और बिना किसी हीटिंग इश्यू के मल्टीटास्किंग कर रहे हों या भारी-भरकम सॉफ्टवेयर वर्क को आसानी से कंप्लीट कर सकते हैं इसमें बेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरियंस मिल जाता है साथ में बैटरी पर की बात करी जाए तो यहां पर आपको 8 घंटे का बैकअप दिया गया है और इसमें 16GB RAM और 512GB SSD स्टोरेज मिलता है।
प्रोसेसर:
13th Gen Intel Core i5-13420H प्रोसेसर
2.1 GHz बेस स्पीड, 4.6 GHz मैक्स स्पीड
8 कोर और 12 थ्रेड्स के साथ
Intel UHD Graphics
मेमोरी और स्टोरेज:
8GB LPDDR4x RAM
512GB PCIe NVMe SSD स्टोरेज
स्टाइलिश लुक:
प्रीमियम एल्युमिनियम मेटल बॉडी
17.9MM थिकनेस
4.5MM साइड नैरो बेज़ल्स
वजन मात्र 1.75kg
HONOR MagicBook X16 Pro जाने इसकी खासियत
HONOR MagicBook X16 Pro यह कंपनी की ओर से आने वाला प्रीमियम लैपटॉप है जो कि काफी ज्यादा हल्का और पोर्टेबल डिजाइन के साथदेखने के लिए मिल जाता है और यह खास करके स्टूडेंट के लिए होने वाला है क्योंकि सभी एप्लीकेशंस को आसानी से चलाना चाहते हैं और ऑफिस का काम, प्रेजेंटेशन, और मीटिंग्स अटेंड करने के लिए एक अच्छा लैपटॉप हो सकता है।
सम्बंधित खबरे: ₹500 के नोट को लेकर आरबीआई का बड़ा ऐलान, अगर नोट बीच में से फटा तो होगी जेल… जाने पूरी खबर
अमेजॉन कीमत और ऑफर्स
यदि आप इस लैपटॉप को खरीदना चाहते हैं तो इसकी शुरुआती कीमत इस समय पर -31% ₹58,990 देखने के लिए मिल जाती है लेकिन 68% डिस्काउंट के साथ अब आप इस मात्र ₹44000 की कीमत में खरीद सकते हैं। इसके अलावा यदि आप आइसीआइसीआइ बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो आपको ₹2000 तक अतिरिक्त छूट मिलती है साथ में अमेजॉन पे का उपयोग करने पर आपको 10% तक अतिरिक्त कैशबैक मिल जाएगा।