SBI Mutual Fund: ये है करोड़पति बनने का राज! SBI म्यूचुअल फंड स्कीम, बन जाओगे अमीर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Now

SBI Mutual Fund: वर्तमान समय में एसबीआई म्युचुअल फंड कई प्रकार की स्कीम का संचालन कर रहा है जिनका एक्स्पोज़र सिर्फ इक्विटी में ही नहीं बल्कि डेट में भी दिया जाता है। एसबीआई म्युचुअल फंड स्कीम में निवेश को 100% रिटर्न दिया जाता है तथा एसबीआई की कई म्युचुअल फंड योजना जिसमें 5 वर्ष तक निवेशकों की पैसों को दो गुणा और तीन गुना कर दिया है। इन योजनाओं की खास बात यह है कि यह केवल ₹500 से SIP के साथ निवेश शुरू कर सकते हैं आज हम आपके लिए कुछ जबरदस्त योजनाओं की जानकारी लेकर आ चुके हैं।

SBI Mutual Fund एसबीआई स्मॉल कैंप फंड

एसबीआई स्मॉल कैंप फंड में 10 साल में एक बार कि निवेशकों को लगभग 28.54% सालाना रिटर्न दिया है इसके अतिरिक्त एक लाख रुपए की निवेश करने वाले का फंड अब बढ़कर लगभग 12,32,994 रुपए हो चुका है साथ ही 10 साल की एसआईपी का रिटर्न लगभग 24.27% है और 10 साल के लिए हर महीने ₹5000 जमा करने वाले फंड की वैल्यू लगभग ₹2170227 रुपए हो चुकी है। इस स्कीम के तहत न्यूनतम ₹5000 से निवेश शुरू किया जा सकता है वही SIP जमा करने के लिए ₹500 की राशि की सुविधा उपलब्ध है।

Sbi Magnum Medicap

Sbi Magnum Medicap के तहत निवेशकों को 10 वर्षों में प्रतिवर्ष 23.62% का रिटर्न दिया है इसके अतिरिक्त ₹100000 का निवेश करने वालों को अब 8349 पर वित्त पोषित किया गया है। 10 वर्ष का SIP रिटर्न सालाना 19.53 प्रतिशत है साथ ही 10 साल के लिए हर महीने ₹5000 जमा करने वाले फंड की वैल्यू लगभग 1679692 रुपए की है इस स्कीम के तहत न्यूनतम ₹5000 से निवेश से शुरू किया जा सकता है और ₹500 की न्यूनतम SIP के साथ भी जमा कर सकते हैं।

एसबीआई लार्ज एंड मिडकैप फंड – SBI Mutual Fund

एसबीआई लार्ज फंड के तहत सिंगल इन्वेस्टर्स को सालाना 19.52% रिटर्न दिया है साथ ही एक लाख रुपए की निवेश करने पर फंड अब बढ़कर लगभग 5 लाख 95 हजार 288 रुपए का हो गया है साथ ही 10 साल का रिटर्न लगभग 17. 63% है इसके अतिरिक्त हर महीने 5000 रुपए जमा करने वाले फंड की वैल्यू अब 10 साल में बढ़ोतरी होकर 15 लाख 15841 की हो चुकी है योजना के अंतर्गत एक मुक्त निवेश ₹5000 का है वही SIP के लिए ₹500 जमा कर सकते हैं।

एसबीआई फोकस इक्विटी फंड

एसबीआई फोकस इक्विटी फंड के तहत 10 वर्षों में एक बार के निवेशकों को लगभग 19.43 प्रतिशत वार्षिक रिटर्न दिया है इसके अनुसार 10 साल पहले एक लाख रुपए का निवेश करने वालों को अब लगभग 5 लाख 93220 प्राप्त हुआ है। 10 वर्ष का SIP रिटर्न लगभग 16.73% था इसका अर्थ यह है कि जिन भी नागरिकों ने 10 वर्षों के लिए हर महीने ₹500 जमा किए होंगे आज उनकी फंड वैल्यू 1443924 की हो चुकी है।

सम्बंधित खबरे: OPS पर सरकार का बड़ा आदेश, कर्मचारियों की हुई बल्ले -बल्ले, जाने पूरी जानकारी

एसबीआई टेक ऑपर्च्युनिटी फंड

Sbi Take Opportunity Fund में 10 वर्ष के एक मुक्त निवेशकों को लगभग 19.37 प्रतिशत सालाना रिटर्न में दिया है इसके अनुसार 10 साल पहले इस स्कीम में ₹100000 का निवेश करने वाले सभी नागरिकों द्वारा 584861 रुपए का निवेश किया गया है। इसके अतिरिक्त 10 साल का SIP रिटर्न लगभग 20.30% का है इसका अर्थ यह है कि 10 साल के लिए हर महीने ₹5000 जमा करने वाले की फंड वैल्यू लगभग 1751 660 रुपए थी वहीं इस योजना के तहत एक मुक्त ₹5000 का निवेश किया जा सकता है और मासिक एसआईपी ₹500 प्रति माह पर जमा हो सकती है।

Vinay Kumar

नमस्कार! मैं विनय कुमार, छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले से हूँ। पिछले तीन सालों से कंटेंट लेखन के क्षेत्र में कार्यरत हूँ, और फाइनेंस, ऑटोमोबाइल, और टेक्नोलॉजी जैसे विषयों में मेरी गहरी समझ है। मेरा लेखन न सिर्फ जानकारीपूर्ण होता है बल्कि इसे सरल और दिलचस्प तरीके से पेश करने का प्रयास रहता है ताकि पाठकों को पढ़ने में आनंद आए। आइए, ज्ञान के इस सफर में हम साथ मिलकर आगे बढ़ें!

Leave a Comment