Sub Mission On Agriculture Mechanization: सरकार के द्वारा किसानों के लिए कुछ नई योजनाओं का संचालन शुरू किया है। इस योजना के अंतर्गत सभी किसानों को कृषि उपकरण खरीदने के लिए सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है। सरकार के द्वारा किसानों को खेती में उपयोग होने वाले सभी महत्वपूर्ण उपकरण खरीदने हेतु संयंत्र की आधी लागत दी जा रही है।
जैसा कि आप सब जानते हैं, आज के समय पर कृषि के क्षेत्र में कृषि उपकरण की आवश्यकता बहुत अधिक पड़ती है। हालांकि इनकी कीमत बहुत अधिक होती है, जिसके चलते कई सारे किसान इन्हें खरीदने में सक्षम नहीं हो पाते हैं। यदि आप भी कृषि उपकरण खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यह योजना आप सभी के लिए सर्वश्रेष्ठ होने वाली है।
Sub Mission On Agriculture Mechanization
हाल ही में भारत सरकार के द्वारा किसानों के लिए खेती-बाड़ी को बेहद आसान बनाने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है। इस योजना का नाम सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना है। इस योजना को राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू किया गया है और सभी किसानों को खेती-बाड़ी से जुड़े कृषि यंत्रों को खरीदने पर 50% तक की सब्सिडी का लाभ दिया जाता है।
इस योजना के अंतर्गत प्राप्त होने वाली सब्सिडी से सभी किसान कृषि संयंत्र को बहुत ही कम कीमत पर खरीद सकते हैं और उनका आर्थिक बोझ कम होता है। इसके अलावा किसानों को इन संयंत्र का उपयोग करके अपनी आय में वृद्धि करने का मौका मिलता है।
66 हजार किसानों को मिलेगी 200 करोड़ रुपए की सब्सिडी
राज्य सरकार के द्वारा संचालित की जा रही Sub Mission On Agriculture Mechanization योजना के तहत वर्तमान समय में 64,000 किसानों को लाभ दिया जाएगा। इसके अलावा सरकार के द्वारा इस योजना के क्रियान्वयन हेतु 200 करोड़ रुपए का खर्च किया जा रहा है। मुख्य रूप से योजना के अंतर्गत राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु, सीमांत एवं महिला किसानों को ट्रैक्टर की बीएचपी के आधार पर कृषि यंत्रों को खरीदने पर सरकार के द्वारा 50% तक की सब्सिडी ऑफर की जाएगी।
कैसे करें योजना में आवेदन?
राज्य के सभी किसान जो कि आधुनिक कृषि यंत्रों की खरीदारी पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, उन सभी को पोर्टल पर ईमित्र के माध्यम से अपना ऑनलाइन आवेदन पूरा करना होगा। आवेदन पूर्ण हो जाने के पश्चात सरकार के द्वारा सभी किसानों को लाभ दिया जाएगा, लेकिन ध्यान दें, आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 सितंबर 2024 निर्धारित की गई है। आप भी जल्द से जल्द आवेदन करने के लिए नजदीकी ईमित्र सेंटर या सीएससी सेंटर पहुंचे।
आवेदन करने हेतु जरूरी दस्तावेज
- जन आधार कार्ड
- जमाबंदी की नकल
- कृषि यंत्र का कोटेशन
योजना से जुड़ी कुछ जरूरी बातें
- इस योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा सभी किसानों को संयंत्र पर 3 वर्ष की अवधि में केवल एक बार सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा।
- योजना के अंतर्गत खरीदे गए पुराने कृषि संयंत्रों पर सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा।
- एक जन आधार कार्ड पर एक ही संयंत्र का लाभ दिया जाएगा।
- इस कृषि यंत्र सब्सिडी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसके नाम पर भूमि होना अनिवार्य है और ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन भी होना चाहिए।
इन कृषि यंत्रों पर मिलेगी सब्सिडी
राजस्थान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के तहत सभी किसानों को संयंत्र खरीदने के लिए 50% तक का सब्सिडी का लाभ दिया जाता है, जिसके तहत रोटावेटर, थ्रेसर, कल्टीवेटर, बंड फार्मर, रीपर, सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, डिस्क हेरो, प्लॉउ इत्यादि प्रकार के उपकरण सम्मिलित किए गए हैं।