Sukanya Samriddhi Account केंद्र सरकार के द्वारा मुख्य रूप से बालिकाओं की भविष्य को बेहतर बनाने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना का संचालन किया जा रहा है। योजना के अंतर्गत बालिका की पढ़ाई से लेकर शादी तक की पैसों की सभी चिंता को खत्म किया जा सकता है। इस योजना के अंतर्गत वर्तमान समय में 8% से अधिक ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है।
Sukanya Samriddhi Account
बालिकाओं की भविष्य को बेहतर और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से सुकन्या समृद्धि योजना काफी ज्यादा लोकप्रिय हो रही है। यही प्रमुख कारण है कि इस योजना के अंतर्गत मिलने वाला ब्याज जनवरी मार्च 2024 हेतु सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत 8.2 प्रतिशत का देखने के लिए रहा है। सरकारी योजनाओं की ब्याज दरें हर तीन महीना में संशोधित की जाती है।
Sukanya Samriddhi Account में बेटी को एक मुश्त मिलेंगे 69 लाख रुपए
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत ब्याज की गणना करी जाए तो निवेश के अनुसार यदि आपकी बालिका की आयु 5 वर्ष की है और आप बालिका के नाम पर SSY अकाउंट खोलते हैं तो इस योजना के अंतर्गत हर वर्ष 1.5 लाख रुपये निवेश पूरा करते हैं। इस प्रकार देखा जाए तो जब बेटी की आयु 21 वर्ष की हो जाती है।
तो पूरे 69 लाख रुपये से ज्यादा की रकम मेजोरिटी पूर्ण होने पर प्राप्त होती है। आप इस तरह भी समझ सकते हैं कि सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत यदि आप प्रतिवर्ष 1.5 लाख रुपये निवेश करते हैं और अपने निवेश की अवधि को लगातार 15 वर्षों तक जारी रखते हैं तो 15 वर्षों में निवेश की गई कुल राशि 22,50,000 रुपये होगी।
अब अगर 8.2 प्रतिशत इंटरेस्ट रेट के अनुसार गणना करी जाए तो यह अवधि पूर्ण होने पर 46,77,578 रुपये होगी। इसके अनुसार जब बालिका की आयु 21 साल की हो जाएगी तो उसे इस सुकन्या समृद्धि खाता (Sukanya Samriddhi Account) से कुल 69,27,578 रुपये प्राप्त होंगे।
SSY Scheme के महत्वपूर्ण बिंदु
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत अभिभावक अपनी बालिका के 10 वर्ष की आयु से पहले खाता खोल सकते हैं। एक परिवार की केवल दो बालिकाओं को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा। जुड़वा अथवा तीन बच्चियों के मामले में दो से अधिक खाता खोले जाने का प्रावधान है। योजना के अंतर्गत खाता खोलने के लिए अधिकतम 15 वर्ष तक अंशदान करना अनिवार्य है।
यदि कोई निवेशक अपनी बालिका के जन्म के तुरंत बाद इस योजना में खाता खोलना है और लगातार 15 वर्षों तक अंशदान जमा करते हैं तो इसके पश्चात 6 साल का लॉक-इन पीरियड निर्धारित होता है एवं इस दौरान आपके निवेश करने की आवश्यकता नहीं पड़ती, हालांकि ब्याज प्राप्त होते रहता है।
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत मैच्योरिटी राशि का 50% हिस्सा बालिका के 18 वर्ष की हो जाने पर निकाला जा सकता है एवं बची हुई राशि 21 वर्ष की मेजोरिटी पूर्ण होने पर प्राप्त की जा सकती है। सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत 1 वर्ष में किए गए 1.50 लाख रुपये तक के निवेश पर आयकर छूट का लाभ भी दिया जा रहा है।
कौन खोल सकता है यह SSY खाता?
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत निवेश करने के लिए भारतीय निवासी एवं बालिका के माता-पिता कानूनी अभिभावक होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त यदि 10 वर्ष तक की बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कर सकते हैं। आप बेटी के जन्म से लेकर 10 वर्ष की आयु तक का खाता भी खोल सकते हैं।
इस योजना के अंतर्गत केवल अधिकतम दो बालिकाओं के खाते खोले जा सकते हैं। यदि जुड़वा बालिका है तो इसमें तीन खाता खोलने का प्रावधान दिया गया है।
Sukanya Samriddhi Account में मैच्योरिटी से पहले निकाल सकते हैं पैसे
सुकन्या समृद्धि योजना के मैच्योरिटी अवधि 21 वर्ष की होने वाली है, यानी इस अवधि के पश्चात ही आपको पूरी राशि प्राप्त होती है। हालांकि लड़की की 18 वर्ष की आयु के पश्चात पढ़ाई के लिए भविष्य को बेहतर बनाने के लिए थोड़ा पैसा प्राप्त किया जा सकता है और शिक्षा के लिए भी योजना के अंतर्गत 50% राशि प्राप्त करने का मौका दिया जाता है।
इसके अलावा आप सभी को जानकारी हेतु बता दे कि सबूत के तौर पर आपको अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज जमा करने होते हैं। आप किस्तों के माध्यम से एक मुश्त पैसा प्राप्त कर सकते हैं, हालांकि यह आपको वर्ष में केवल एक बार ही और 5 साल तक एक किस्तों में पैसे निकालने की सुविधा मिलती है। यदि आपकी बेटी की शादी के लिए पैसे निकालना चाहते हैं तो यह भी सुविधा उपलब्ध है।
इस प्रकार सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत 50% फ़ीसदी निकाला जा सकता है शादी से 1 महीने पहले से लेकर 3 महीने के पशात तक पैसे प्राप्त करने की सुविधा मिलती है, लेकिन ध्यान दें पैसा बेटी के 21 वर्ष की मेजोरिटी पूर्ण होने पर ही मिलता है। यह सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत बताए गए सभी मुख्य नियम हैं।