Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid: यदि आप इन दिनों एक नया स्कूटर खरीदने का विचार कर रहे हैं और समझ नहीं आ रहा है कि कौन सा स्कूटर खरीदना चाहिए तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि मार्केट में एक नया स्कूटर लांच हुआ है जो यामाहा कंपनी की ओर से आता है इस स्कूटर का नाम Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid होने वाला है।
Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid स्कूटर की फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस काफी जबरदस्त मिलने वाले हैं और आपका बजट काम है तो चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आप इसे केवल ₹10000 की डाउन पेमेंट जमा कर रखी भी खरीद सकते हैं तो चलिए जानते हैं स्कूटर के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस और डाउन पेमेंट की पूरी डिटेल्स बने रहे अंत तक।
Specification/Feature | Details |
---|---|
Engine Type | 125cc Air-Cooled 4-Stroke SOHC 2-Valve |
Maximum Power | 8.2 Ps @ 6500 RPM |
Maximum Torque | 10.3 Nm @ 5000 RPM |
Transmission | V-Belt Automatic Gearbox |
Fuel Efficiency | Approximately 72 kmpl |
Speedometer | Analog |
Odometer | Analog |
Trip Meter | Analog |
Shutter Lock | Yes |
USB Charging Port | Yes |
Position Light | Yes |
Smart Motor Generator System | Yes |
Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid स्कूटर का इंजन और माइलेज
Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid के इंजन परफॉर्मेंस की बात करी जाए तो हाइब्रिड स्कूटर में 125cc का एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक SOHC 2 वॉल्व इंजन ऑफर किया है जिसके साथ यह अधिकतम 5000 आरपीएम पर 10.3 Nm का मैक्सिमम टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है वहीं इसके इंजन में 6500 आरपीएम पर 8.2 Ps की पावर देखने के लिए मिल जाती हैं इतना ही नहीं इसमें मिलने वाला V-बेल्ट ऑटोमेटिक गियर बॉक्स इस इंजन की परफॉर्मेंस को और अधिक रिलायबल बना देता है। यामाहा के धाकड़ स्कूटर में लगभग 72 किलोमीटर प्रति लीटर का ताबड़तोड़ माइलेज मिलने वाला है।
Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid के फीचर्स
यामाहा के इस धाकड़ स्कूटर में फीचर्स की कोई भी कमी देखने के लिए नहीं मिलेगी कंपनी की ओर से इसमें भर भर के फीचर्स ऑफर की है जैसे की एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग ओडोमीटर, एनालॉग ट्रिप मीटर, शटर लॉक, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, पोजीशन लाइट, स्मार्ट मोटर जनरेटर सिस्टम, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ स्विच, बॉडी ग्राफिक्स, पैसेंजर फुट्रेस्ट, 21 L अंडर सीट स्टोरेज जिसके साथ आप कई सारे सामान को स्टोर कर सकते हैं इसके अलावा स्कूटर में हैलोजन हैडलाइट, बल्ब टेल लाइट, बल्ब टर्न सिग्नल लैंप, लो फ्यूल इंडिकेटर और एवरेज फ्यूल इकोनामी इंडिकेटर जैसे सुविधा देखने के लिए मिल जाती है जो कि ग्राहकों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होती है।
Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid स्कूटर के ब्रेक और सस्पेंशन
इसकी ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन की बात करी जाए तो Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid स्कूटर में पीछे की साइड पर ड्रम ब्रेक ऑफर किए गए हैं वहीं इसकी में सस्पेंशन के तौर पर आगे की साइड में टेलीस्कोप सस्पेंशन का सपोर्ट देखने के लिए मिलता है और पीछे की साइड में साइड यूनिट स्विंग सस्पेंशन जोड़ा गया है जो कि भारतीय सड़कों के लिए एकदम परफेक्ट होने वाले हैं।
Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid स्कूटर की कीमत और डाउन पेमेंट ऑफर
यदि आप यामाहा कंपनी की ओर जाने वाले Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid स्कूटर तो खरीदना चाहते हैं तो भारतीय मार्केट में शोरूम कीमत 87,220 रुपए से शुरू होती है। इसके अलावा कंपनी की ओर से इसके टॉप वाले मॉडल की शुरुआती कीमत 97,320 रुपए निर्धारित करी है यदि आपका बजट कम है स्कूटर को केवल ₹10000 की डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं और बची हुई राशि 89,531 रुपए होंगे उनका 9.7% ब्याज दर पर बैंक के द्वारा दी जा रही है और हर महीने आपको 2,876 रुपए मासिक किस्त का भुगतान करना होगा इस प्रकार आप इस स्कूटर को अपना बना सकते हैं।